धनबाद, मई 17 -- धनबाद, संवाददाता बिजली का लोड बढ़ाने से नया कनेक्शन लेना ज्यादा सस्ता है। एक किलो लोड बढ़ाने पर 4020 व दो किलोवाट बढ़ाने पर करीब 8000 रुपए लग रहे हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में एक किलोवाट तक लोड बढ़ाने पर 3620 और कॉमर्शियल कनेक्शन में 6500 किलोवाट तक लग रहा है। जबकि नया कनेक्शन लेने में एक किलोवाट में मात्र 852 रुपए लग रहे। दो किलोवाट में 1350 रुपए व पांच किलोवाट तक 3350 तक भुगतान करना पड़ रहा है। विभागीय कर्मचारियों का कहना है कि नया कनेक्शन पांच किलो वाट तक लें, जिसमें मात्र 3350 रुपए भुगतान करना होगा। वहीं अगर दो किलोवाट तक कनेक्शन लिए हैं और घर में स्मार्ट मीटर लगा है तो कम बिजली का लोड लेकर अधिक खपत करने पर स्मार्ट मीटर चार्ज कर रहा है। बिजली बिल में यह राशि जोड़कर आ रही है। इसलिए उपभोक्ता नया कनेक्शन ले रहे हैं तो एक ...