बस्ती, जुलाई 6 -- बस्ती, निज संवाददाता। नगर पंचायत में बिजली विभाग और विजिलेंस विभाग की संयुक्त टीम ने मुंडरेवा कस्बे में चेंकिग अभियान चलाया। बिजली विभाग और विजिलेंस टीम प्रभारी भीमसेन यादव के नेतृत्व में टीम ने संघन जांच-पड़ताल की गई। इस दौरान बिजली का बिल नहीं जमा करने पर 26 कनेक्शनधरियों की बिजली काट दी गई। एक उपभोक्ता को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया। टीम ने अभियान चलाकर एक लाख 40 हजार रुपये बकाया विद्युत बिल की वसूली की। छापेमारी में जेई कायम सिंह, एसडीओ प्रेमशंकर शर्मा, एसडीओ यदुनंदन सिंह, अवर अभियंता नादिर सिद्दीकी, मनोज कुमार, राजेश और अवनीश गुप्त शमिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...