नई दिल्ली, मई 21 -- गर्मियों में एयर कंडीशनर (AC) एक बहुत जरूरी होम अप्लायंस बन जाता है। यह ना सिर्फ गर्मी से राहत देता है, बल्कि आपके बाकी काम भी आसान बना देता है। हालांकि, इसका लगातार और ज्यादा इस्तेमाल बिजली का बिल बढ़ने की वजह बन जाता है, जिसे लेकर अक्सर यूजर्स चिंतित रहते हैं। यह जानना बहुत जरूरी है कि AC को किस टेंपरेटर पर चलाने से बेस्ट कूलिंग के साथ-साथ बिजली की बचत भी की जा सकती है। भारत सरकार की ऊर्जा मंत्रालय और BEE (Bureau of Energy Efficiency) की सलाह मानें तो घर में AC को 24 डिग्री सेल्सियस पर चलाना सबसे बेहतर और एनर्जी एफिशिएंट ऑप्शन माना जाता है। यह टेंपरेचर ना बहुत ठंडा होता है और ना ही गर्म। यह टेंपरेचर हमारे शरीर के लिए आरामदायक भी होता है और बिजली की खपत को भी काफी हद तक कम करता है। यह भी पढ़ें- सबसे कम बिजली खर्च करने...