हल्द्वानी, मार्च 21 -- भीमताल। भीमताल में ऊर्जा निगम की ओर से बिजली का बिल जमा नहीं करने वालों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। विभाग की ओर से 100 से अधिक बिजली उपभोक्ताओं की तरफ से बिल जमा नहीं करने पर उनका कनेक्शन काट दिया गया है। जेई पुष्कर चमियाल ने बताया कि लोगों से अपील करने के बाद भी बिल जमा नहीं किया जा रहा है। निगम ने भीमताल और हैड़ाखान क्षेत्र में 100 से अधिक कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गई। साथ ही 31 मार्च तक बकाया बिल का भुगतान करने को कहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...