गोरखपुर, मई 15 -- पीपीगंज हिन्दुस्तान संवाद सोमवार को पीपीगंज क्षेत्र के मड़हा गोकुलि गांव में विद्युत बकाया वसूली के दौरान चार संविदा कर्मचारियों पर जानलेवा हमला और एक कर्मचारी को बंधक बनाकर बुरी तरह पीटने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सोमवार को विद्युत लाइनमैन विष्णु सिंह, बृजेश कुमार, रामकरन, और कुलदीप पासवान मड़हा गोकुलि गांव में उपभोक्ता फुलवा (पत्नी गब्बू) के परिसर पर 27,248 रुपये के बकाया बिल होने के चलते विद्युत कनेक्शन काटने गए थे। इस दौरान फुलवा के परिवार के सदस्यों दुर्विजय चौहान, ओमप्रकाश चौहान और ओमप्रकाश की पत्नी ने कर्मचारियों पर ईंटों और डंडों से हमला कर दिया। हमले में विष्णु सिंह को बंधक बनाकर घर में बंद कर पीटा गया, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आईं। इससे उसका सिर फट गया और कपड़े खून से सन गए ...