सिद्धार्थ, जुलाई 22 -- डुमरियागंज/बेंवा, हिन्दुस्तान संवाद। राजकीय राजमार्ग-26 पीलीभीत-बहराइच-बस्ती का इन दिनों चौड़ीकरण व सुंदरीकरण का कार्य चल रहा है। इसमें डुमरियागंज क्षेत्र के बेंवा व भड़रिया तक की सड़क शामिल है। इसके लिए भारी-भरकम बजट आवंटित किया गया है। सबसे बड़ी समस्या चौड़ीकरण के बीच में पड़ने वाले बिजली के पोल अभी उसी स्थान पर खड़े हैं, जिसे अभी अन्यत्र स्थान पर शिफ्ट नहीं किया जा सका है। इससे लोगों में भविष्य में खतरे को लेकर चिंता है। बस्ती से सिद्धार्थनगर की सीमा पर स्थित बेंवा तक बलरामपुर जनपद की सीमा तक भड़रिया गांव के पास तक सड़क का चौड़ीकरण का कार्य हो रहा है। क्षेत्र के काजी नियाज़ अहमद, संतोष पासवान, विजय मिश्र, अहमद वहीद आदि का कहना है कि एनएच के चौड़ीकरण के दौरान बीच में जो बिजली के पोल पड़ रहे हैं उसे हटाया जाना चाहि...