मुजफ्फर नगर, जनवरी 11 -- अब पावर कारपोरेशन को शहरी क्षेत्र में बिजली का पोल लगाने के लिए नगर पालिका की अनुमति लेनी होगी। इसके लिए पालिका के जलकल विभाग ने पावर कारपोरेशन के अधिकारियों को पत्र भेजा है। पावर कारपोरेशन के कर्मचारी कई बार पोल लगाने का दौरान नगर पालिका की पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त कर चुके है। नगर पालिका इन्द्रौर की घटना को लेकर पूरी तरह से सक्रिय बनी हुई है। शहर की पेयजलापूर्ति को लेकर छोटी से छोटी बात को गंभीरता से लिया जा रहा है। अभी हाल में पावर कारपोरेशन के कर्मचारियों के द्वारा अवध विहार में बिजली का पोल लगाया गया है। इस पोल को लगाने के लिए नगर पालिका की पाइप लाइन को तोड दिया गया। जिस कारण अवध विहार, मीनाक्षीपुरम और आस पास के गली मोहल्लों में पानी की सप्लाई दूषित हो गई। टंकियों से गंदा पानी आने से स्थानीय लोग इंद्रौर की घटन...