मिर्जापुर, जून 22 -- पटेहरा, हिन्दुस्तान संवाद। दीपनगर विद्युत उपकेंद्र से संचालित संतनगर न्यू पीएचसी की बिजली एक सप्ताह से गायब है। बिजली न होने से अस्पताल के उपकरण बन्द पड़े हुए है। बीते रविवार को आंधी पानी के दौरान बरौहा संतनगर के सामने अस्पताल को आपूर्ति करने वाले 11 हजार लाइन का एक पोल टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसे दुरुस्त करने पहुंचे लाइनमैन पोल खड़ा कर तार खींच रहे थे। तभी तीन पोल और टूटकर क्षतिग्रस्त हो गये। बिजली विभाग टूटे हुए चार पोल को एक सप्ताह बाद भी दुरुस्त नहीं कर पाया है। इससे बस्ती के अलावा न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र संतनगर की बिजली आपूर्ति ठप है। अस्पताल पर पहुंचने वाले मरीजों को उमस भरी गर्मी में उपचार कराना पड़ रहा है। अस्पताल में इलाज कराने गये मरीजों को पीने के लिए पानी की समस्या जटिल हो है। बिजली विभाग के कर्...