सीतामढ़ी, फरवरी 1 -- बैरगनिया। टिपर की ठोकर से परित्यक्त बिजली के लोहे का पोल एसएसबी जवान पर गिरने के कारण बुरी तरह जख्मी हो गया। जिन्हें आनन फानन में सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे पहले सदर व फिर एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया है। जख्मी की पहचान एसएसबी 20वीं बटालियन के हेड कांन्स्टेबल पद पर तैनात गोविंद सावंत के रूप में की गयी है। मिली जानकारी के अनुसार गिट्टी लेकर सीतामढ़ी की ओर से बैरगनिया शहर के बाईपास रोड में डॉ. विनय कुमार लाल के घर के पास गिट्टी गिराने को लेकर साइड(बैक) कर रहा था तभी टिपर की ठोकर से लोहे का परित्यक्त बिजली पोल टूटकर जवान के ऊपर जा गिरा। फलतः वह बुरी तरह जख्मी हो गया। यह देख चालक फरार हो गया। जख्मी जवान बैरगनिया एसएसबी 20 बी बटालियन में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर कार्यरत है। जिन्हें सीएसची ले...