रामपुर, मई 6 -- खजुरिया क्षेत्र में रविवार की रात को तेज हवा के साथ बारिश होने से बिजली घर बेगमाबाद में 33 केबी की लाइन पर एक पोल गिर गया। पोल गिरने से बिजली ठप हुई। जिससें बेगमाबाद बिजली घर से जुड़े 154 गांव की विद्युत आपूर्ति लगातार 24 घंटे बंद रही। जिससे क्षेत्र के किसान और ग्रामीण परेशान हो गए। रविवार शाम में तेज हवा चलनी शुरू हो गई थी। जिसके दो घंटे बाद बूंदाबांदी शुरू हो गई। पूरी रात तेज हवा के साथ बारिश होती रही। जिस कारण से रविवार की शाम पांच बजे से सोमवार की शाम पांच बजे तक लगातार 24 घंटे विद्युत आपूर्ति ठप रही। बेगमाबाद बिजली घर के जेई अनवार अहमद ने बताया कि चीनी मिल बिलासपुर से बेगमावाद बिजली घर को आने बाली 33 हजार केबी की लाइन का एक पोल गिर गया है। वहीं,जगह-जगह 33 केबी की लाइन के तारों पर पेड़ गिर गये थे। विद्युत कर्मचारियों द्व...