मिर्जापुर, अगस्त 30 -- जमालपुर,हिन्दुस्तान संवाद । स्थानीय थाना क्षेत्र के डवक बस स्टैंड के पास बिजली का पोल गिरने से दबकर मजदूर की मौत हो गई। मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर लगभग आधे घंटे बाद जाम समाप्त कराया। सड़क चौड़ीकरण के लिए पेड़ की कटाई के दौरान बिजली का पोल गिर गया था। जमालपुर के डवक बस स्टैंड के पास सड़क चौड़ीकरण के लिए पेड़ की कटाई की जा रही थी। उसी दौरान एक पेड़ बिजली के तार पर जा गिरा। दबाव के कारण बिजली का पोल उखड़ने से पास खड़े जमालपुर के हर्दी सहिजनी गांव निवासी मजदूर 50 वर्षीय श्यामजी बियार पर गिर गया। जिससे पोल के नीचे दबकर उनकी मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। मजदूर की मौत की खबर लगते ही उनके परिजन और आस-पास के ग्रामीण पहुंच गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने मुगलसराय-चकिया...