मुंगेर, सितम्बर 23 -- हवेली खड़गपुर, निज संवाददाता। हवेली खड़गपुर नगर क्षेत्र के नंदलाल बसु चौक स्थित हाट के समीप सोमवार दोपहर बाद बिजली के पोल गाड़ने के दौरान हाई टेंशन तार की चपेट में आने से झारखंड के साहिबगंज निवासी मोहम्मद महमूद आलम मजदूर घायल हो गया। जिसे ग्रामीणों के सहयोग से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर में भर्ती कराया गया। चिकित्सक डॉ राजीव लोचन विनायक उसका इलाज कर रहे हैं। घटना में बिजली विभाग के संवेदक बेजल कंपनी की लापरवाही सामने आई है। जानकारी के अनुसार खड़गपुर हाट के समीप काफी दिन पहले एक बिजली का पोल टूट गया था। जिसे विद्युत विभाग की ओर से बेजल कंपनी को गाड़ने के लिए निर्देश दिया गया था। लेकिन सोमवार को उस जगह पर हाट लगता है और हजारों की संख्या में लोग खरीदारी करने के लिए पहुंचते हैं। ऐसे दिन बिना बिजली विभाग क...