मिर्जापुर, मई 24 -- मिर्जापुर, संवाददाता। पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के विरोध में जारी ध्यानाकर्षण आंदोलन के तीसरे दिन शुक्रवार को विद्युत कर्मचारी सुंयक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर कर्मचारियों ने नगर के फतहा स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय पर धरना, प्रदर्शन व सभा की। इस दौरान हुई सभा में वक्ताओं ने प्रबंधन की हठवादिता को आड़े हाथो लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हस्तक्षेप कर निजीकरण की प्रक्रिया को निरस्त कराने की अपील की। संघर्ष समिति के संयोजक दीपक सिंह ने कहा कि जिला अधिकारी की ओर से बिजली कर्मी नेताओं की बुलाई गई बैठक में बिजली कर्मियों ने उन्हें दो टूक बता दिया है, कि निजीकरण पर कोई भी बात करनी है। संघर्ष समिति के केंद्रीय पदाधिकारियों से की जाए। संघर्ष समिति के केंद्रीय पदाधिकारियों ने कहा कि बिजली क...