धनबाद, अक्टूबर 31 -- धनबाद, कार्यालय संवाददाता बिजली का नया कनेक्शन लेनेवाले लोगों को बिल नहीं मिल रहा है। इससे लोग परेशान होकर कार्यालय का चक्कर लगाने को मजबूर हैं। किसी को चार तो किसी को पांच महीने से बिल नहीं मिला है जबकि विभागीय अधिकारियों का दावा था कि नया कनेक्शन लेनेवालोगों के यहां स्मार्ट मीटर लगते ही एक-दो महीने में बिल उनके पंजीकृत मोबाइल पर भेजा जाएगा, जिससे लोग भुगतान कर सकेंगे। अब अधिकारी भी ठोस पहल नहीं कर रहे हैं, जिससे लोगों का बिजली बिल जल्द मिले। पूर्व में भी बिजली कनेक्शन लेने पर आठ-दस महीने तक बिजली बिल नहीं बन रहा था। इससे उपभोक्ताओं को बिल नहीं मिल रहा था। लोग परेशान होकर कार्यालय का चक्कर लगाने को मजबूर हो गए थे। लोगों के मन में डर बना रहता था कि एक साथ बिल आने पर राशि अधिक आएगी, जिससे भुगतान करने में परेशानी होगी। ...