धनबाद, नवम्बर 21 -- धनबाद, कार्यालय संवाददाता बिजली का नया कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं का बिल निकालने का आदेश मुख्यालय स्तर से दिया गया है। कहा गया है कि जिले में जितने भी उपभोक्ताओं को नया कनेक्शन दिया गया है, वैसे लोगों का बिल जल्द निकालें, जिससे लोग अपना बकाया भुगतान कर सकें। बता दें कि धनबाद जिले में पांच हजार से अधिक उपभोक्ता हैं, जिनका बिजली बिल अब तक बनाना शुरू नहीं हुआ है। इससे लोग परेशान होकर कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। अधीक्षण अभियंता एसके कश्यप ने बताया कि नया कनेक्शन लेने वालों को बिजली बिल कई महीनों से नहीं मिल रहा था। वैसे लोगों का बिजली बिल बनाकर उनके पंजीकृत मोबाइल पर मैसेज भेजा जाएगा। एक बार बिलिंग सिस्टम में चढ़ जाने के बाद हर महीने समय पर बिजली बिल मिलेगा, जिससे लोग अपना बकाया आसानी से भुगतान कर पाएंगे।

हिंदी हिन्द...