काशीपुर, नवम्बर 18 -- काशीपुर। बिजली का तार हटाने को लेकर पांच लोगों पर एक युवक से मारपीट करने का आरोप लगा है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। ग्राम भरतपुर निवासी दर्शन सिंह पुत्र दरबारी सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि बीते 16 नवंबर की शाम करीब 5.30 बजे बिजली का तार लगाने को लेकर हुए विवाद पर सतपाल सिंह उसके पुत्र मनोज, विजय, निर्देश व इनके रिश्तेदार अरविंद ने उसके साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट की। मारपीट की इस घटना में आरोपियों ने सिर पर जानलेवा कर उसे जान से मारने की कोशिश की। इस दौरान जब उसके पुत्रों ने उसे बचाने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उन्हें भी बेरहमी से पीट दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...