गोरखपुर, जून 6 -- हरपुर बुदहट। हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के सोनबरसा बाबू पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत मुरदेवा में बुधवार को दरवाजे के सामने से बिजली का तार ले जाने की बात को लेकर मुरदेवा निवासिनी कलावती देवी पत्नी झिनकान और राधा देवी पत्नी स्व. हरिद्वार के परिजन आपस में भिड़ गए। दोनों पक्ष में लाठी डंडे चले, जिसमें दोनों तरफ से सात लोग घायल हो गए। पुलिस ने कलावती देवी की तहरीर पर राजेश, लवकुश, हनुमान, राधा और दूसरे पक्ष से राधा देवी की तहरीर पर कलावती देवी, किशन चौरसिया, कन्हैया चौरसिया, सविता पर मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इस संबंध में एसओ मदन मोहन मिश्र ने बताया कि बुधवार को बिजली का तार ले जाने को लेकर मुरदेवा में दो पक्ष भिड़ गए थे, दोनों पक्षों से मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...