मऊ, जून 4 -- मुहम्मदाबाद गोहना। विद्युत सब स्टेशन हलीमाबाद 132 केवीए के बगल में स्थित आईटीआई विद्यालय के पास लगे नए पोल पर बुधवार की सुबह 11 हजार के विद्युत तार लगाने का कार्य चल रहा था। इस बीच तार में अचानक बिजली प्रवाहित होने से करंट की चपेट में आने से एक मजदूर गम्भीर रूप से झुलस गया, जिसको आनन-फानन में सीएचसी में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। इधर, मृतक मजदूर के पिता देवमुनि ने विभाग और ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाया। पुलिस को तहरीर देकर बिजली विभाग एवं संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। विद्युत सब स्टेशन हलीमाबाद के पास लगे नए पोल पर ठेकेदारों के माध्यम से मजदूर लगाकर 11 हजार बोल्ट के तार लगाने का काम किया जा रहा था। ठेकेदार अरविंद चौरसिया द्वारा ...