हाथरस, दिसम्बर 27 -- बिजली का तार डालने पर दो पक्षों में मारपीट,किशोरी सहित पांच घायल। -(A) बिजली का तार डालने पर दो पक्षों में मारपीट,किशोरी सहित पांच घायल। सहपऊ। शुक्रवार रात को क्षेत्र के गांव रुदायल में बिजली का तार डालने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट में एक किशोरी सहित पांच युवक घायल हो गए । पुलिस ने घायलों का सीएचसी पर उपचार कराया और कुछ युवकों को हिरासत में ले लिया है। गांव रुदायल में धर्मेन्द्र एवं ओम प्रकाश का मकान पास-पास है। रात को एक युवक गांव बिजली नहीं होने पर बिजली का तार सही कर रहा था । इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट में एक पक्ष से धर्मेन्द्र ,मनीष,सचिन एवं दिनेश की पुत्री घायल हो गई। दूसरे पक्ष से भी एक युवक घायल हो गया। पुलिस ने सभी का सीएचसी पर उपचार कराया । पुलिस ने दोनों पक्षों से द...