बरेली, जुलाई 17 -- हाफिजगंज, संवाददाता। बिजली लाइन का तार ठीक कराने को लेकर दो पक्षों के लोग भिड़ गये। जिसमें चार लोग घायल हो गये। प्रधान पक्ष के लोगों ने 10 नामजद समेत 12 अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है। वहीं लाइनमैन ने भी सरकारी कार्य में बांधा डालने व उसके साथ मारपीट करने की तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना हाफिजगंज के गांव गुपलापुर के सारोज ने थाने पर दी तहरीर में कहा है कि उसके दूसरे घर के पास ट्रांसफार्मर लगा है। जहां लाइनमैन छत्रपाल तार जोड़ रहा था। जिस पर दूसरे पक्ष के कई लोग आए लाइनमैन को गाली-गलौज करने लगे और मारपीट की। बचाने आये मोइन को भी पत्थर मार कर घायल कर दिया। सारोज ने 10 नामजद समेत 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। वहीं दूसरे पक्ष के भूरे खां ने थाने पर दी तहरीर में कहा है क...