हाथरस, अगस्त 16 -- बिजली का तार ठीक करते वक्त पोल से गिरा युवक, मौत - शहर के मोहल्ला नाई का नगला में हुआ दर्दनाक हादसा - मोहल्ले के लोग युवक को अचेत हालत में लेकर आए जिला अस्पताल - यहां पर डॉक्टर ने उसे किया मृत घोषित तो परिजन शव लेकर चले गए घर हाथरस। शहर के मोहल्ला नाई का नगला में पोल पर चढ़ कर बिजली का तार ठीक करते वक्त युवक को करंट लगा और वह नीचे गिर गया। स्थानीय लोग युवक को अचेत हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली सदर इलाके के मोहल्ला नाई का नगला निवासी 35 वर्षीय राजन पुत्र लक्ष्मीनारायन शनिवार की सुबह बिजली के पाल पर चढ़कर लाइन को ठीक कर रहा था। इसी दौरान उसे करंट लगा और वह पोल से नीचे आकर गिर गया। जिससे वह अचेत हो गया। हादसे के बाद मौके पर मोहल्ले के लोगों की भीड़ लग गई। करंट लगने के ब...