मधुबनी, अगस्त 18 -- मधुबनी, हिन्दुस्तान टीम। शहर के पुलिस लाइन काली मंदिर के समीप सोमवार रात 11 हजार वोल्ट का तार गिरने से एक व्यक्ति की घटना-स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं एक झुलस गया। मृतक की पहचान दरभंगा चूनाभट्टी निवासी राज किशोर बारी की 11 वर्षीय बेटी पिंकी कुमारी के रूप में हुई है। वह अपने ननिहाल पुलिस लाइन बारी टोला मोहल्ला आई हुई थी। परिजनों के साथ पुलिस लाइन काली मंदिर के समीप जन्माष्टमी मेला देखने आई थी। वैसे कुछ लोगों ने बताया कि मृत लड़की उसी मोहल्ले में किसी के द्वादशा के श्राद्ध में भोज खाने गई थी। उसी दौरान बिजली का हाइटेंशन तार टूट कर गिर गया। इसकी चपेट में लड़की आ गई और मौके पर उसकी मौत हो गई। वहीं उसी मोहल्ला का एक लड़का झुलस गया। आसपास के मोहल्ले के लोग आगजनी कर दरभंगा मधुबनी मुख्य सड़क को जाम कर दिया। मौके पर नगर थाना पुलि...