बांदा, जुलाई 12 -- बांदा। संवाददाता बिजली का तार टूटकर गिरने से एक भैंस की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। जबकि पास खड़ा एक किशोर बाल-बाल बचा। घटना से आक्रोशित लोगों ने पल्हरी मार्ग पर जाम लगा दिया। मार्ग के बीचों बीच लाइन से बैठ गए। मशक्कत के बाद पुलिस जाम खुलवा पाई। शहर कोतवाली क्षेत्र के पल्हरी गांव निवासी राधेश्याम खंगार की भैंस पर शुक्रवार सुबह बिजली का तार टूटकर गिर पड़ा। करंट की चपेट में आने से भैंस तड़प तड़प कर मर गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर बैठ गए और जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर किसी तरह जाम खुलवाया। सीओ सिटी राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि भैंस का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...