बुलंदशहर, सितम्बर 15 -- तहसील मार्ग से पुरानी कोतवाली के लिए एलटी विद्युत लाइन जा रही है। वहां अधिवक्ता अनिल शर्मा का चैंबर भी हैं। उन्होंने अपने चैंबर पर टीन शेड लगाया हुआ है। जिसके ऊपर पराली रखी हुई थी। सोमवार की दोपहर को अचानक बिजली लाइन का तार टूटकर टीन शेड पर गिर गया। जिससे वहां रखी पराली में आग लग गई। जिससे मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने पावर कारपोरेशन के अधिकारियों को सूचित कर स्थिति से अवगत कराया। साथ ही उसके बाद पानी डालते हुए आग पर काबू पाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...