हरदोई, अगस्त 18 -- हरदोई। पेनीपुरवा रेलवेगंज में एक किसान घर के अंदर बिजली का तार जोड़ते समय करंट की चपेट में आ गया, जिससे वह झुलस गया। परिजन उसे लेकर मेडिकल कॉलेज हरदोई पहुंचे। यहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। खड़ेउरा गांव निवासी 55 वर्षीय सुशील कुमार मिश्रा कई सालों से अपने परिवार के साथ कोतवाली देहात क्षेत्र के पेनीपुरवा रेलवेगंज में निजी मकान बनाकर अपने परिवार के साथ रहते थे। भतीजा वैभव ने बताया कि चाचा खेती किसानी करते थे। सोमवार के सुबह करीब 9:45 बजे घर में बिजली का तार जोड़ रहे थे। तभी अचानक करंट की चपेट में आने से झुलस गए। परिजन उन्हें लेकर मेडिकल कॉलेज के अधीन जिला अस्पताल की इमरजेंसी पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। शहर कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि जिला अस्पताल से मिली सूचना के आधार पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।...