गाजीपुर, जुलाई 26 -- पतार, हिन्दुस्तान संवाद। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के गोडउर गांव में शुक्रवार की शाम को बिजली का तार जोड़ने को लेकर दो भाइयों में मारपीट हो गई। जिसमें एक पुरूष व दो लड़कियां घायल हो गई। घायल की ओर से करीमुद्दीनपुर थाने में तीन के मिला नामजद तहरीर दी। गोडउर गांव निवासी मुस्ताक अहमद और इस्तियाक अहमद दो भाई हैं। गांव में अगल बगल रहते हैं। शुक्रवार की शाम इस्तियाक बिजली विभाग से कनेक्शन कराकर तार जोड़ने लगा। लेकिन मुस्ताक तार जोड़ने से इश्तियाक को मना करने लगा। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच गाली गलौज के बाद लाठी डंडे चलने लगे। जिसमें इस्तियाक अहमद, सायरा बानो और खुशबू खातून घायल हो गई। शनिवार सुबह घायलों को साथ लेकर इस्तियाक अहमद करीमुद्दीनपुर थाने पहुंचा। मुस्ताक अहमद सहित दो के खिलाफ नामजद तहरीर दिया। थानाध्यक्ष बी...