बिजनौर, अप्रैल 30 -- हाईटेंशन बिजली का तार टूटकर गिरने से मुर्गी फार्म में आग लग गई। घटना से लाखों रूपए की क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है। नगर के मोहल्ला मियांजी मौखा निवासी मो. जीशान कुरैशी उर्फ शानू पुत्र इरफान कुरैशी का पोल्ट्री फार्म धामपुर रोड स्थित द्वारिकेश शुगर मिल के सामने स्थित है। मगंलवार को सुबह करीब 9 बजे पोल्ट्री फार्म के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन बिजली का तार अचानक टूट कर गिरने से पोल्ट्री फार्म में आग लग गई। देखते ही देखते ऊंची-ऊंची लपटें उठने तथा आग ने भीषण धारण कर लिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे मुर्गी फार्म मालिक जीशान कुरैशी के मुताबिक राहगीरों सहित आसपास मौजूद लोगों की मदद बामुश्किल आग पर काबू पाया जा सका। उन्होंने बताया कि फार्म में मौजूद मुर्गे बिक्री लिए तैयार थे, लेकिन आग की चपेट में आकर मुर...