औरंगाबाद, अप्रैल 7 -- ओबरा थाना क्षेत्र के ऊब गांव के बधार में रविवार की दोपहर हाई टेंशन तार गिरने से किसान मुन्ना महतो के 10 कट्ठा में लगे गेहूं का फसल जलकर राख हो गई। उसने बताया कि दोपहर में अचानक हाइटेंशन तार खेत में टुटकर गिर गया। देखते ही देखते आग की लपटे तेज हो गई और सारा फसल जल गया। ग्रामीणों ने डीजल पंप चलाकर किसी तरह आग पर काबू पाया। यदि समय रहते वे नहीं पहुंचते तो आग विकराल रूप ले सकती थी और आस-पास के कई एकड़ फसल बर्बाद हो सकते थे। विदित हो कि गर्मी के मौसम में बिजली के जर्जर तार टूटकर गिरने से अगलगी की घटना होती है। विभाग के द्वारा गर्मी के पहले तार को ठीक करने का दावा किया जाता है लेकिन धरातल पर ऐसा नहीं होता है। करंट की चपेट में आकर महिला की मौत अंबा, संवाद सूत्र। रिसियप थाना क्षेत्र के धनु बिगहा गांव की एक महिला ललिता देवी क...