बस्ती, जून 29 -- बस्ती, निज संवाददाता। शहर के कंपनी बाग पर बन रहे नाले व सड़क चौड़ीकरण को लेकर बिजली के खंभे शिफ्ट किए जा रहे हैं। पराग बूथ के सामने खंभे को शिफ्ट करने की प्रक्रिया चल रही थी। खंभा शिफ्ट करने के लिए शटडाउन लिया गया। खंभे पर तार आदि हटाने के लिए ठेकेदार के मजदूर खंभे चढ़े हुए थे। खंभे पर काम करने के दौरान अचानक करंट आ गया और ऊपर काम कर रहा मजदूर संदीप (28) उसकी चपेट में आ गया और खंभे से नीचे गिर गया। संदीप लखीमपुरखीरी का रहने वाला है। आनन-फानन में ठेकेदार के आदमी उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। करंट लगने के साथ संदीप के सिर और पैर में गंभीर चोट लगी है। उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। करंट प्रवाहित होने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...