बागपत, मई 30 -- खेकड़ा से रटौल विद्युत उपकेंद्र को जाने वाली हाईटेंशन लाइन का खंभा गिर जाने से क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति घंटों बाधित रही। इस कारण फिरोजपुर और रटौल सहित आसपास के गांवों के लोग भीषण गर्मी में बिजली न होने से परेशान रहे। स्थानीय लोगों के अनुसार, बुधवार सुबह लाइन का एक खंभा अचानक गिर गया, जिससे पूरे क्षेत्र की बिजली सप्लाई ठप हो गई। विद्युत विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मरम्मत कार्य शुरू किया। खंभा दुरुस्त होने के बाद ही आपूर्ति दोबारा बहाल हो सकी। गांववासियों ने बताया कि गर्मी के मौसम में बिजली गुल होना बेहद तकलीफदेह हो जाता है, खासकर जब लाइट घंटों तक न आए। विभागीय अधिकारियों ने भविष्य में इस तरह की समस्या से बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...