मुजफ्फर नगर, अप्रैल 22 -- गांव टंढेडा में बिजली के करंट लगने से आठ माह की ज्ञाभिन भैंस झूलसने से तङप कर उसकी मौत हो गयी। कीमती भैंस की मौत से मजदूर परिवार को बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है। पीड़ित ने मदद की गुहार प्रशासन लगाई है। ककरौली थाना क्षेत्र के गांव टंढेडा मे अब्दुलशमी सोमवार की सुबह घर मे बंधे पशुओं को चारा डालने गया तब देखा तो भैंस के पास तार टूटा पड़ा था जैसे ही वह खोर के पास पहुंचा अब्दुशमी के विद्युत करंट का तेज़ झटका लगा तो उसने लाइन को ऑफ़ किया। अब्दुल समी ने बताया की पास hi दूसरी खोर पर भैंसा, भी खूँटे से बधा हुआ था। जिसकी जान बच गयी पीड़ित ने बताया की भैंस की मौत से लाखों का आर्थिक नुकसान हुआ है। पीड़ित ने मदद की गुहार प्रशासन से लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...