कौशाम्बी, जुलाई 1 -- संदीपनघाट थाना क्षेत्र के पतेरिया गांव की कंचन देवी वह अपने मायके प्रतापगढ़ में रहती है। ससुराल पतेरिया में उसके नाम से बिजली का कनेक्शन है। वह कनेक्शन का पीडी यानी बंद करा रही है। अवर अभियंता के कहने पर वह सोमवार को बिजली का मीटर और तार लेने के लिए आई थी। इसी दौरान जेठ अपने दो बेटों संग उसके घर पहुंचा और मीटर-तार न निकालने को लेकर वाद विवाद करने लगे। आरोप है कि विरोध करने पर गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी और भगा दिया। महिला की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...