मेरठ, सितम्बर 21 -- पीवीवीएनएल की ओर से अनुरक्षण माह के तहत मरम्मत एवं बिजली सुधार कार्य शुरू कराए हैं। 14 अक्तूबर तक विशेष अभियान के तहत शुरू हुए कार्यों का शनिवार को मुख्य अभियंता मेरठ जोन प्रथम मुनीश चोपड़ा ने औचक निरीक्षण किया। शहर क्षेत्र के कई बिजलीघरों पर निरीक्षण के दौरान कार्यों में गति लाने और समयबद्धता के साथ कार्य पूरा कराने को कहा। मुख्य अभियंता मुनीश चोपड़ा ने शनिवार को अधिशासी अभियंता विपिन कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता कॉमर्शियल द्वितीय महेश कुमार के साथ लिसाड़ी गेट, श्याम नगर, हापुड़ रोड, रंगोली, शास्त्रीनगर समेत कई बिजलीघरों में जाकर बिजली व्यवस्था देखी। इस्लामाबाद बिजलीघर क्षेत्र में अधिकारियों को निर्देश दिए कि बिजली सुधार कार्यों में कोई लापरवाही न बरती जाए। यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही सामने आई तो जिम्मेदार कार्रवाई के...