सीवान, जुलाई 3 -- सीवान, एक संवाददाता। शहर के तरवारा मोड़ स्थित बिजली कंपनी के कार्यालय में अब सफाई व्यवस्था की कमान जीविका दीदियों को सौंप दी गई है। बुधवार को जीविका दीदियों ने सफाई कार्य की शुरुआत की। इससे कर्मचारियों व उपभोक्ताओं दोनों में खुशी का माहौल देखा गया। इससे पहले इस कार्यालय की साफ-सफाई का जिम्मा एक निजी कंपनी के पास था। लेकिन कई बार सफाई को लेकर शिकायतें सामने आती रही थीं। अब जीविका समूह से जुड़ी महिलाओं को यह कार्य सौंपे जाने से लोगों में उम्मीद जगी है कि कार्यालय में स्वच्छता का स्तर बेहतर होगा। बिजली कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि जीविका दीदियों को यह जिम्मेदारी देने का मकसद न सिर्फ सफाई व्यवस्था को मजबूत करना है, बल्कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना भी है। इससे स्थानीय महिलाओं को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं और वे आर्थिक रूप...