मथुरा, दिसम्बर 31 -- बिजली बिल राहत योजना के तहत बुधवार को शहर एवं देहात कार्यालयों एवं काउंटरों पर उपभोक्ताओं की भीड़ रही। पंजीकरण करा बकाएदारों ने बकाया राशि जमा की। इधर कार्यालय देर रात तक खुले रहे। बकाएदारों के लिए लागू की गई योजना का बुधवार को अंतिम दिन था। नये साल में पंजीकरण कराने वालों को योजना में कम लाभ मिलेगा। शहर एवं देहात क्षेत्र में जगह-जगह कैंप में बकाएदारों के पंजीकरण किए गए। बिजली चोरी मामलों में भी उपभोक्ताओं को फोन किए गए। एक्सईएन शहरी आशीष गुप्ता के निर्देशन में एसडीओ सीके शर्मा एवं एसडीओ कैंट आरपी मौर्य द्वारा लिस्ट चेक कर अपडेट लिया जाता रहा। प्रथम डिवीजन कार्यालय में भी योजना का लाभ लेने वालों की भीड़ रही। लक्ष्मीनगर, दतिया आदि कार्यालय पर भी यही हाल रहा। एसई देहात एसके सनोरिया के अनुसार 32 हजार से अधिक पंजीकरण हो ग...