धनबाद, नवम्बर 12 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि टाटा स्टील झरिया डिवीजन पांच नंबर पहाड़ी बस्ती के ग्रामीणों ने प्रबंधन के खिलाफ मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि कंपनी ने बस्ती की बिजली आपूर्ति बंद कर दी है और अब ट्रांसफॉर्मर खोलने की फिराक में है। ग्रामीणों का नेतृत्व भाजपा नेता संतोष रवानी कर रहे थे। ग्रामीणों ने कहा कि हम लोग झारखंड विद्युत बोर्ड से बिजली का निजी कनेक्शन लेना चाहते हैं। लेकिन कंपनी एनओसी नहीं दे रही है। ग्रामीणों ने ट्रांसफॉर्मर ले जाने नहीं दिया। घटना की खबर मिलने के बाद भौंरा थाना प्रभारी सुमन सौरभ ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। वहीं कंपनी सूत्रों का कहना है कि पांच नंबर पहाड़ी बस्ती में कंपनी की जमीन पर अवैध रूप से मकान बनाए गए हैं। कंपनी अपनी जमीन पर पोल गाड़ने के लिए एनओसी नहीं देगी।

हिंदी ह...