बलिया, अगस्त 5 -- लालगंज। क्षेत्र के बैरिया-संसार टोला बंधा से दक्षिण स्थित दर्जनों बाढ़ प्रभावित गांवों की बिजली काट दी गयी, जिससे इन गांवों में अंधेरा पसर गया है। लोगों का मोबाइल डिस्चार्ज हो गया, जिससे नात रिश्तेदारों और स्वजनों से उनका सम्पर्क कट गया है। प्रशासन की ओर सेअभी तक प्रकाश की कोई वैकल्पिक ब्यवस्था नहीं की गयी l बाढ़ पीड़ित रात के अंधियारे में रात गुजारने को लाचार हैं। बिजली विभाग की ओर से क्षेत्र के शिवपुर कपूर दीयर, लच्छू टोला सुरेमनपुर, जगदीशपुर, नरदरा, भूसौला, दामोदरपुर, गड़ेरिया, बलवंत छपरा एवं दक्षिणी बहुआरा आदि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की बिजली सुरक्षा देखते हुए काट दी गई है। बाढ़ पीड़ित मोमबत्ती के प्रकाश में रात गुजारने को लाचार हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...