जमशेदपुर, अक्टूबर 13 -- जमशेदपुर। आजकल डिमना क्षेत्र में प्रत्येक दिन बिजली काटी जा रही है। इसके कारण वहां स्थित अंचल कार्यालय का कामकाज ठप हो जा रहा है। दरअसल इस कार्यालय में अभी जेनरेटर की व्यवस्था नहीं है। इस वजह से यूपीएस पर कुछ देर कंप्यूटर चलता है, इसके बाद वह जवाब दे देता है। इस वजह से म्यूटेशन सहित सभी कामकाज प्रभावित रहे हैं। जेनरेटर के लिए जिला मुख्यालय को लिखा गया है। दरअसल एमजीएम अस्पताल में हाई टेंशन लाइन ले जाने और एनएच पर हाई टेंशन पोल शिफ्टिंग की वजह से डिमना क्षेत्र में शट डाउन लिया जा रहा है। रविवार को दिन भर इस क्षेत्र में बिजली कटी रही जिससे हजारों लोग परेशान रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...