फरीदाबाद, जून 26 -- फरीदाबाद। बिजली कर्मियों की मांगों और निजीकरण के विरोध में ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशनज वर्कर यूनियन ने नौ जुलाई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल की घोषणा की। यूनियन के राज्य प्रधान सुरेश राठी ने गुरुवार को नगर निगम के कांफ्रेंस हॉल में आयोजित सर्कल स्तरीय कन्वेंशन में कहा कि सरकार और बिजली प्रबंधन लगातार कर्मचारियों की समस्याओं की अनदेखी कर रहे हैं और निजीकरण की प्रक्रिया को तेज कर रहे हैं। इससे नाराज कर्मचारी अब सड़कों पर उतरकर सरकार को जवाब देंगे। इस मौके पर इलेक्ट्रिसिटी एम्पलाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुभाष लांबा ने कहा कि सरकार ने मजदूर विरोधी नीति के तहत 29 श्रम कानून खत्म कर चार लेबर कोड बना दिए हैं, जो मजदूरों की गुलामी का दस्तावेज हैं। इनसे काम के घंटे बढ़ेंगे, यूनियन बनाना कठिन होगा और हड़ताल करने पर ...