हाजीपुर, जून 27 -- पेज तीन पर लीड.... दीपक शास्त्री । हाजीपुर साइबर अपराधी आए दिन लोगों को ठगने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहा है। फोन कॉल, व्हाट्स ऐप वीडियो कॉलिंग, एपीके फाइल के माध्यम से लोगों को अपराधी ठग रहे हैं। लोगों को फोन कॉल करने के दौरान ठग कई प्रकार के प्रलोभन देते हैं और लोग लोभ लालच में आकर अपनी गाढ़ी कमाई गंवा देते हैं। आए दिन साइबर थाना में बिजली विभाग से संबंधित फ्रॉड के केस प्रतिदिन आ रहे हैं। पिछले वर्ष साइबर फ्रॉड से संबंधित 70 केस साइबर थाना में दर्ज कराया गया। वहीं इसमें से मात्र 25 केस का ही निष्पादन किया गया। मार्च 2025 से अब तक 22 केस दर्ज कराया गया है। जिसमें से 10 केस का निष्पादन किया गया है। साइबर थानाध्यक्ष सह डीएसपी चांदनी सुमन इसको लेकर जागरूकता अभियान भी चला रही हैं। इस संबंध में साइबर थानाध्यक्ष सह डीएस...