भदोही, दिसम्बर 17 -- भदोही, संवाददाता। दहेज में आठ लोगों के लिए बैठने वाली कार ना मिलने पर बिजली कर्मी ने पत्नी के सिर पर कूकर से वार कर दिया। इतना ही नहीं, घर से भी निकाला। एसपी के आदेश पर गोपीगंज थाने में पति समेत छह लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न में मामला दर्ज किया गया है। भदोही कोतवाली क्षेत्र के बरमोहनी गांव निवासी अंशूमाला (वंदना) पत्नी जितेंद्र कुमार ने एसपी को शिकायती पत्र दिया। कहा कि उनका मायका गोपीगंज थाना क्षेत्र के चकमांधाता में है। शादी 14 जून 2019 को हुई थी। पिता लालजी यादव ने शादी में एक लाख 51 हजार रुपये नकद, चार पहिया गाड़ी, सोने की चेन, आलमारी, अंगूठी, आलमारी, फ्रिज, कूलर आदि दिया था। ससुराल वाले अब आठ लोगों के बैठने वाली गाड़ी की मांग को लेकर प्रताड़ित करते हैं। पांच एवं दो साल के दो बच्चे भी हैं। पति रेनूकोट में बिजली ...