सुपौल, अगस्त 13 -- जिला मुख्यालय स्थित डीआरसीसी सभागार में सीएम नीतीश कुमार का संवाद कार्यक्रम आयोजित समाज कल्याण मंत्री सह प्रभारी मंत्री मदन सहनी की अध्यक्षता में आयोजन, हजारों की जुटी भीड़ सुबह 11 बजे पटना से शुरू हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग, सबसे पहले संवाद में सुपौल जिले को मिला मौका सुपौल, वरीय संवाददाता जुलाई महीने की खपत के आधार पर बिजली उपभोक्ताओं को अगस्त से सरकार की ओर से 125 यूनिट बिजली बिल पूरी तरह से माफ यानी नि:शुल्क कर दिया गया है। अब इसी आधार पर लोगों को विभागीय कर्मी बिल भी दे रहे हैं। इधर, इस योजना और इससे होने वाले लाभ की वस्तिृत जानकारी दिये जाने को लेकर मंगलवार को ऑनलाइन मोड में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया। बिजली उपभोक्ताओं से सीएम का संवाद सुबह 11 बजे शुरू हुआ। पटना से इसकी विध...