सोनभद्र, दिसम्बर 7 -- घोरावल, हिंदुस्तान संवाद। बिजली बिल राहत योजना के तहत क्षेत्र के नेवारी गांव में लगाये गये कैंप में ग्रामीण तथा बिजली विभाग के कर्मियों में मारपीट के मामले में पुलिस ने पांच लोगों गिरफ्तार किया है। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने गिरफ्तार किये गये लोगों पर सरकारी कार्यों में बाधा पहुंचाने के साथ मारपीट का आरोप लगाया है। अवर अभियंता शैलेश कुमार ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि वह अपने अधीनस्थ सरकारी कर्मचारी अखिलेश सिंह एवं निविदाकर्मी प्रशान्त गुप्ता, सौरभ, महेश एवं रामरतन के साथ शनिवार को ग्राम सभा नेवारी में कैंप लगाए थे। सरकार के माध्यम से लागू बिजली बिल राहत योजना के तहत कैम्प लगाकर बकायेदार विद्युत उपभोक्ताओं से पंजीकरण के लिए डोर टू डोर कम्पेन चलाया जा रहा था। इसी बीच धर्मेन्द्र पुत्र बालकिशुन, ओम प्रकाश पुत्र ...