बहराइच, अगस्त 12 -- बहराइच। मोतीपुर थाने के बिजली उप केन्द्र पर तैनात संविदा लाइन मेन रानीपुर भलुईहा निवासी राजित राम पुत्र राम चंद्र को पांच अगस्त को शाम सात बजे कल्लू गौढ़ी गांव में तकनीकी फाल्ट की सूचना मिली। वह अपने अन्य सहयोगियों के साथ कल्लू गौढ़ी गांव पहुंच फाल्ट दूर कर रहे थे। इसी दौरान कल्लू गौढ़ी निवासी नदीम व जाकिर ने बिजली कर्मियों के साथ गाली गलौज मारपीट की। जिसमें राजित राम व अन्य चोटहिल हो गए। थाने में तहरीर पर पुलिस ने तहकीकात कर सरकारी कार्य में बाधा, मारपीट व गालीगलौज की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...