सुल्तानपुर, जनवरी 15 -- लंभुआ, संवाददाता। मंगलवार को बकाया विद्युत बिल वसूली एवं विच्छेदन के लिए गांव में लगे कैंप के दौरान दो उपभोक्ताओं पर विद्युतकर्मियों से मारपीट तथा सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप लगा था, जिसमें विद्युत कर्मी की तहरीर पर पुलिस ने दो आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। विद्युत उपकेंद्र गारवपुर के अंतर्गत पिलखिनी गांव में विद्युत बिल वसूली के लिए मंगलवार को दिन में कैंप लगाया गया था। जिसमें विद्युत विभाग के कर्मचारी ज्ञान चंद्रपाल, उमेश कुमार, अवनीश कुमार तथा मनोज मौर्य मौजूद थे। आरोप है कि उसी समय गांव के भुवाल सिंह तथा सहयोगी श्याम बहादुर सिंह द्वारा बकाया पर विच्छेदन का विरोध किया जाने लगा एवं मारपीट पर उतारू हो गए तथा दलित कर्मचारी उमेश कुमार से अपशब्द कहे। आरोप है कि संविदा कर्मी मनोज कुमार मौर्य की ग...