संतकबीरनगर, अक्टूबर 17 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। पावर कारपोरेशन में हो रही निजीकरण की प्रक्रिया का कर्मचारियों ने गुरुवार को धरना प्रदर्शन कर विरोध किया। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारी इं. अमित सिंह ने कहा कि पॉवर कारपोरेशन का शीर्ष प्रबंधन पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के साथ ही पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम और मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के अंतर्गत सभी बड़े शहरों के निजीकरण की रूपरेखा तैयार कर रहा है। इसी योजना के तहत पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के अंतर्गत गाजियाबाद के दो शहरी क्षेत्र मुरादाबाद और सहारनपुर क्षेत्र की प्रशासनिक संरचना के बदलाव के आदेश जारी किए गए हैं। जिसका विरोध किया जाएगा। दीपावली पर्व पर उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति करने के लिए अभियंताओं ने द...