सोनभद्र, मई 16 -- अनपरा,संवाददाता। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने शुक्रवार को हुई एनर्जी टास्क फोर्स की मीटिंग में निजी घरानों को लाभ पहुंचाने के लिए ड्राफ्ट स्टैंडर्ड बिडिंग डॉक्यूमेंट 2025 में संशोधन करने का आरोप लगाया है। निजीकरण के विरोध में वर्क टू रूल आंदोलन कर रही संघर्ष समिति ने पावर कारपोरेशन के प्रबंधन पर ऊर्जा निगमों में औद्योगिक अशांति का वातावरण बनाने और शांतिपूर्वक आंदोलनरत बिजली कर्मियों पर जबरदस्ती हड़ताल जैसी स्थिति थोपने का आरोप भी लगाया है। संघर्ष समिति ने कहा कि ड्राफ्ट स्टैंडर्ड बिडिंग डॉक्यूमेंट के आधार पर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण की प्रक्रिया को आगे बढ़ना पूर्णतया असंवैधानिक है। कहा कि पावर कारपोरेशन चेयरमैन ने जिला अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को भेजे गए ...