बदायूं, जुलाई 24 -- नगर में बिजली उपभोक्ताओं ने बिजली कर्मचारियों पर चेकिंग के नाम पर अभद्रता व सुविधा शुल्क मांगने का आरोप लगाया है। इस मामले में पालिका चेयरमैन ने बिजली कर्मचारियों पर रिश्वत मांगने व जबरिया घर में घुसकर वीडियोग्राफी करने की बात कहते हुये नाराजगी जताई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अवर अभियंता को दिए शिकायती पत्र में उपभोक्ताओं ने कहा कि अधिक बिल आने से वह लोग परेशान हैं। कारण पूछने पर मीटर रीडर अभद्र व्यवहार करते हैं और समस्या के निस्तारण के नाम पर सुविधा शुल्क की मांग करते हैं। लोगों का कहना है कि नगर में बिजली आपूर्ति का कोई शेडयूल निर्धारित नहीं है। दिन में कई-कई घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहती है। फॉल्ट के नाम पर अंधाधुध कटौती की जा रही है। लोगों का आरोप है कि उपकेंद्र पर तैनात कर्मचारी जबरन घरों में घु...