मेरठ, मई 24 -- मेरठ। मेरठ व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष जीतू सिंह नागपाल ने बिजलीकर्मी बिजली तार जोड़ने के नाम उपभोक्ताओं से अवैध वसूली का आरोप लगाया। कहा कि बिजली अफसरों ने अपने मोबाइल फोन बंद कर लिए है। कोई सुनवाई को तैयार नहीं है। लोग बिजली-पानी नहीं मिलने की वजह से परेशान है। इसके विरोध में मेरठ व्यापार मंडल के पदाधिकारी एवं व्यापारियों ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि दिल्ली रोड स्थित नवीन सब्जी मंडी में बिजली न आने से व्यापारियों का नुकसान हुआ। व्यापारियों का कहना है कि कोल्ड स्टोरेज पर रखी सब्जी और फल खराब हो गए हैं। इससे भारी नुकसान हुआ है। मेरठ व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष जीतू सिंह नागपाल ने मुख्य अभियंता से फोन पर बात कर विरोध जताया। बताया कि शहर में अभी भी कई जगहों पर बिजली आपूर्ति चालू नहीं हुई है...