संतकबीरनगर, अक्टूबर 14 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के बिजली कर्मियों ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय परिसर में धरना देकर वर्टिकल रिस्ट्रक्चरिंग का विरोध किया। कहा कि निजीकरण होने से हजारों कर्मी निकल जाएंगे। जिससे बेरोजगारी के साथ बिजली की व्यवस्था जो ठीक चल रही है वह पटरी से बेपटरी हो जाएगी। जिसका असर उपभोक्ताओं पर सीधे पड़ेगा। वहीं विधान सभा में प्राक्कलन समिति के अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने इसका विरोध किया। बिजली कर्मियों ने बताया कि केंद्रीय संयोजक शैलेंद्र दुबे ने इस संबंध में विधानसभा की प्राक्कलन समिति के अध्यक्ष और मेरठ के विधायक अमित अग्रवाल से फोन पर बात की। जिस पर उन्होंने कहा कि वर्टिकल रिस्ट्रक्चरिंग के बाद मेरठ की बिजली व्यवस्था पहले से खराब हो गई है। उन्होंने बताया कि 12 सितंबर 2025 को हुई प्राक्कलन समिति की बैठ...